काशीपुर में सुरक्षा मापदंडों को ताक पर रख कर चल रहे कई कोचिंग व आइलेट्स सेंटर, कइयों पर जल्द गिर सकती है गाज
घरों पर कोचिंग खोलकर पढ़ाने वाले मास्साब पर भी निगाह
काशीपुर ( विकास गुप्ता)। दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुई घटना के बाद उत्तराखंड में सतर्कता बरती जा रही है। राज्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए कोचिंग सेंटर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते आज काशीपुर में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने रामनगर रोड पर स्थित विभिन्न आइलेट्स सेंटरों पर जाकर जब अभियान चलाया तो मानकों की भारी अनदेखी मिली, फायर इंस्ट्रूमेंट नजर नही आये तो वही निकासी द्वारा भी संकरे दिखे इसके अलावा भी कई अन्य अनियमितता भी टीम को नजर आई। यहां बता दें कि दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेकर उत्तराखंड में कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए गठित समिति में जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को अध्यक्ष जबकि नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। शासन से मिले आदेशों के क्रम में जिला उधम सिंह नगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व समिति अध्यक्ष अभिषेक रुहेला द्वारा पूरे जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों पर सुरक्षा मापदंडों की जांच को टीम गठित की गई है। यह टीम निम्न बिंदुओं जिनमें कोचिंग संस्थानों के विधिवत निबंधन की स्थिति, सुरक्षा मानकों के अनुपालन की स्थिति, भवन निर्माण एवम विकास उपविधि के अनुपालन की स्थिति, फायर एक्जिट की व्यवस्था के साथ ही कोचिंग संस्थानों में प्रवेश एवम निकास की पर्याप्त व्यवस्था व आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की जांच करेगी। इसी के चलते काशीपुर में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक रॉय, एसपी सिटी अभय सिंह, तहसीलदार पंकज चन्दोला व प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह व अग्निशमन टीम नें रामनगर रोड पर आइलेट्स सेंटरो पर जाकर जांच की। ताज्जुब की बात यह रही कि इस दौरान टीम को इन सेंटरों में भारी अनियमितता मिली। एसडीएम अभय प्रताप सिंह नें बताया कि काशीपुर में जगह जगह चल रहे कोचिंग सेंटरों की जानकारी ली जा रही है। टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जाएगी।
काशीपुर में घरों में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर गिरेगी गाज
एसडीएम अभय सिंह नें बताया कि लगातार चल रही कार्यवाही के बीच सभी कोचिंग संस्थानों की सूची तैयार की जा रही है। नियम कानून ताक पर रख कर चल रहे संस्थानों पर गाज गिरेगी
काशीपुर में आइलेट्स सेंटर पर प्रशासन की निगाह
काशीपुर में कुकुर मुत्तो की तरह चल रहे आइलेट्स सेंटरों पर अब प्रशासन की निगाह टेडी हो गई है। रामनगर रोड, बाजपुर रोड, देव बाजार, सहित विभिन्न जगहों पर चल रहे आइलेट्स सेंटर पर सुरक्षा मापदंडों की स्थिति क्या है इसको लेकर जांच की जाएगी