सीएम धामी का प्रदेश वासियों से अनुरोध रक्षाबंधन पर स्थानीय स्तर पर बनी राखियों एवं अन्य उत्पाद के क्रय को बढ़ावा दें
देहरादून (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सशक्त बहना उत्सव योजना एवं मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जहां सीएम धामी नें घी की खरीदारी की तो वहीं स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई राखियों को भी सराहा। मुख्यमंत्री धामी नें स्टॉलों पर उपलब्ध उत्पादों का अवलोकन कर कहा कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हमारी बहनें समूहों के माध्यम से जुड़कर बेहतर उत्पाद बना रही हैं और सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर हैं। वह अपने साथ ही परिवार की आर्थिकी और तरक्की में भी योगदान दे रही हैं। सीएम धामी नें स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई जा रही राखियों की सराहना की साथ ही समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी प्रदेश वासी इस रक्षाबंधन पर स्थानीय स्तर पर बनी राखियों एवं अन्य उत्पाद के क्रय को बढ़ावा दें और नारी शक्ति सशक्तिकरण में अपना योगदान सुनिश्चित करें। इस दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे।