उत्तराखंडक्राइम

हिंदूवादी युवा नेता गगन काम्बोज को महंगी पड़ गई समाज सेवा! : एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय की महिला चिकित्सक समेत अन्य के प्रार्थना पत्र पर सात माह पूर्व हुए मुकदमे का खुलासा होने पर मची सनसनी

काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। काशीपुर कोतवाली में लगभग सात माह पूर्व दर्ज हुए एक मुकदमे नें काशीपुर की राजनीति में सनसनी मचा दी है। यह मुकदमा काशीपुर के युवा हिंदूवादी नेता गगन काम्बोज पर दर्ज हुआ था। आज लगभग सात माह बाद जब इसकी भनक कुछ लोगों को हुई तो उन्होंने युवा हिंदूवादी नेता गगन काम्बोज से इसकी जानकारी मांगी तो वह चौक गए। दरअसल काशीपुर के एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय की डॉक्टर अल्पना मिश्रा एवम अन्य चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को 5 अप्रैल 2024 को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि काफी समय से कुछ बाहरी अराजक तत्वों जिनमे से एक मुख्य सदस्य गगन काम्बोज है। उनके द्वारा कई बार प्रसव कक्ष एवं अस्पताल प्रांगण में अधिकारी एवं कर्मचारी को चिल्ला चिल्ला कर तथा अप शब्दों के साथ मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जाता है और ड्यूटी पर उपस्थित महिला चिकित्सा अधिकारियों एवं महिला कर्मचारियों का वीडियो बनाकर स्वयं की फेसबुक एवं अन्य सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया जाता है और मरीज को बाहर निजी अस्पताल में रेफर करने का दबाव बनाया जाता है। जिस कारण सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। महोदय 28 मार्च 2024 को दोपहर के समय आकर अनावश्यक रूप से लेबर रूम का वीडियो बनाया गया जबकि मरीज अंदर लेबर रूम में लेटी हुई थी जिससे मरीज की प्राइवेसी खत्म हो जाती है तथा 2 अप्रैल एवं 3 अप्रैल को अस्पताल में आकर अनावश्यक रूप से हंगामा किया गया और हमारे सरकारी अस्पताल की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है अतः महोदय से निवेदन है कि अस्पताल में इनका बार-बार आकर चिकित्सालय प्रांगण में किसी अधिकारी एवं कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया तो कार्य करने में असमर्थ हो जाएंगे। डॉ अल्पना शर्मा एवं अन्य चिकित्सक एवम अन्य कर्मचारी द्वारा इसकी प्रतिलिपि सीएमओ उधम सिंह नगर, एसडीएम काशीपुर को भी भेजी गई। प्रार्थना पत्र मिलने के उपरांत काशीपुर कोतवाली में गगन काम्बोज एवम एक अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186/354/504 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ताज्जुब की बात यह रही कि युवा नेता गगन काम्बोज को अपने ऊपर लगे इस मुकदमे की जानकारी नही है। उधर गगन काम्बोज पर दर्ज इस मुकदमे से काशीपुर की राजनीति में हलचल मची हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!