काशीपुर बाईपास निर्माण में कही न हो जाए नियमों की अनदेखी, उद्यमी योगेश जिंदल ने लिखा डीएम उधम सिंह नगर को पत्र
काशीपुर ( गुड इविनिंग उत्तराखंड )। नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 734 के मुरादाबाद – काशीपुर (काशीपुर बाईपास ) में भूमि अधिग्रहण के संबंध में क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्यमी योगेश जिंदल ने नियमों की अनदेखी होने की आशंका व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को पत्र लिखा है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें राजस्व उपनिरिक्षक के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि हमारी भूमि खसरा संख्या 139 मि0 रकबा 0.0380 हे0, ग्राम खरमासी तहसील काशीपुर का नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 734 मुरादाबाद – काशीपुर (काशीपुर बाईपास) में हमारी भूमि का अधिग्रहण हो रहा है।
श्री जिंदल ने कहा है कि राजमार्ग में केवल बाई (पूर्व दिशा) का ही अधिग्रहण किया जा रहा है जबकि किसी भी सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाती है तो दोनो ओर से समान क्षेत्रफल की भूमि का अधिग्रहण किया जाता है। यदि भूमि का अधिग्रहण सड़क के एक ही ओर से होगा तो हमारी चौथाई भूमि ही शेष रहेगी। जो किसी भी व्यवसायिक उपयोग में नही आ पायेगी। श्री जिंदल ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि भूमि का अधिग्रहण सड़क के दोनो ओर किया जाये।