उत्तराखंडवायरल न्यूज़
सच या झूठ : फ़िल्म हीरोइन मंदाकिनी कल काशीपुर में का हो रहा प्रचार
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री मंदाकिनी के कल यानी 30 सितंबर को काशीपुर आने का सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार किया जा रहा है। क्या वाकई कल मंदाकिनी काशीपुर आ रही है या यह सिर्फ झूठा प्रचार है। इससे पहले आप कुछ समझें तो हम आपको बता देते है कि सोशल मीडिया फेसबुक पर यह पोस्टर डाला गया है जिसमें लिखा गया है ” सेमिनार टेलेंट एवार्ड शो” लाइव परफॉर्मेंस आयोजक है मिस्टर शान खान जो कि दड़ियाल रोड के निवासी है। उनसे जब इस बाबत वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई नामचीन फिल्मी हस्तियों के साथ शो करा चुके है। उनकी मानें तो कल शाम मंदाकिनी काशीपुर पहुचेंगी और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करेंगी। फिलहाल मंदाकिनी के आने की खबर से उनके प्रशंसको में खुशी की लहर है।