समाजवाद के प्रवर्तक व वैश्य समाज के शिरोमणि श्री श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा ६ अक्टूबर को
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। कुमाऊं वैश्य महासभा की एक बैठक मनोहर लाल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समाजवाद के प्रवर्तक वैश्य शिरोमणि श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में धूमधाम से ६ अक्टूबर को निकाला जाना तय हुआ ।शोभायात्रा के संयोजक की ज़िम्मेदारी गत वर्ष की भाँति प्रियांशु बंसल जी को सौंपी गई व शीघ्र ही एक संयोजक मण्डल के गठन का आग्रह भी किया ।
इस अवसर पर महासभा के महामंत्री ऍम पी गुप्ता ने कहा कि शोभायात्रा किला मौहल्ला से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य बाज़ार से होते हुए श्री रामलीला मैदान में संपन्न होगी । सभा में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष श्री जे पी अग्रवाल जी ने शोभायात्रा में सभी वैश्य परिवारों से सम्मलित होने के निवेदन हेतु अभियान चलाने को कहा तथा के सी बंसल जी ने इसे एक उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया तथा शेष कुमार सितारा जी ने महिलाओं की भागीदारी पर भी ज़ोर दिया, सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव स्वीकार किये गये । इस अवसर पर मनोहर लाल गुप्ता, ऍम पी गुप्ता , जे पी अग्रवाल , शेष कुमार सितारा , के सी बंसल , महेन्द्र लोहिया , सचिन अग्रवाल,श्अजय अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।