काशीपुर/जसपुर। देर रात्रि जसपुर क्षेत्र में पुलिस व दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को काशीपुर के राजकीय अस्पताल लाया गया जहां से उसे हल्द्वानी रैफर कर दिया गया है। घटना देर रात्रि की बताई जा रही है जसपुर के सुत मिल क्षेत्र में पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी कि इसी दौरान दो बाइक सवारों पर शक होने पर पुलिस नें उन्हें रोकने का इशारा किया तो बाइक सवारों नें फायरिंग शुरू कर दी अचानक हुई फायरिंग से पुलिस एक्शन में आ गई और बाइक सवारों का पीछा करने लगी कि बदमाश गुलरघोजी के खेत मे घुस गए इस दौरान पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। सूचना मिलने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा भी काशीपुर पहुँच गए। पुलिस घायल को काशीपुर स्थित राजकीय चिकित्सालय ले आई जहां से हल्द्वानी रैफर किया गया है। एसपी सिटी अभय सिंह नें बताया कि घायल की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है जो कि एक शातिर किस्म का बदमाश है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को इसी शातिर बदमाश नें अंजाम दिया था इससे पूर्व भी इस पर कई गम्भीर मुकदमे बताए जा रहे है।