देहरादून में सीएम धामी से मिला काशीपुर बार एसोसिएशन, मांगपत्र सौंपा
काशीपुर। (गुड इवनिंग उत्तराखंड) अपनी मांगों को लेकर आज काशीपुर बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से काशीपुर बार एसोसिएशन नें जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उप-सचिव सूरज कुमार, ऑडिटर हिमांशु विश्नोई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास देहरादून में पहुंचकर मुलाक़ात कर काशीपुर के आसपास के वादकारियो के लिए सुलभ एवं सस्ता न्याय के संदर्भ मे एवं अधिवक्तागणों की समस्याओ के सम्बन्ध मे कई मुद्दों पर वार्ताकर एक मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जिस पर उन्होंने जल्द ही उक्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के सदस्यों नें उसके बाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत गुप्ता व उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन (कैबिनेट मंत्री) उत्तराखंड सरकार विनय कुमार रुहेला से भी भेंट की।