काशीपुर में सीपीयू के छह साल : जाम से निजात के साथ ही सड़क हादसों पर अंकुश लगाने में कामयाब रही सीपीयू
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। उत्तराखंड में यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क हादसों को रोकने के लिए गठित सीपीयू यानी सिटी पेट्रोल यूनिट को काशीपुर में छह वर्ष पूर्ण हो गए। इन छह वर्षों में यह यूनिट काफी हद तक अपने कार्यों में सफल भी रही है। सीपीयू टीम की बदौलत काशीपुर में जहां जनता को जाम से निजात मिली है तो वही सीपीयू कर्मियों की वजह से अपराधियो को पकड़ने में भी सहायता मिली है। तो वही सड़क हादसों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगा है।
सीपीयू यानि सिटी पेट्रोलिंग यूनिट पुलिस विभाग की इस यूनिट को काशीपुर में छह वर्ष पूरे हो गए है। 10 जून 2018 को काशीपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम में डेमो के बाद तत्कालीन आईजी (कुमाऊं) पूरन सिंह रावत व तत्कालीन एसएसपी डॉ. सदानंद दाते और जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर सीपीयू को ड्यूटी के लिए रवाना किया था।
ऐसे में सीपीयू पिछले छह वर्षों से सड़कों पर चालान और जुर्माना वसूलने का काम कर रही है। स्ट्रीट क्राइम व चेन स्नेचिंग पर अंकुश लगाना, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखना और नियम तोड़ने वाली गाड़ियों का चालान करना सीपीयू के प्रमुख काम हैं। हालांकि शुरुआती दिनों में काशीपुर की जनता व सीपीयू टीम के बीच तालमेल में कुछ दिक्कतें आई परन्तु पिछले काफी समय से सीपीयू टीम बेहतरीन कार्य कर रही है। खासतौर पर कांवर यात्रा के दौरान सीपीयू टीम द्वारा बेहतरीन यातायात संचालन की हर कोई तारीफ करता है।