उत्तराखंड

सुनो साहब ! रात होते ही काशीपुर के रोडवेज परिसर व उसके आसपास छलकने लगते जाम, आपस मे भिड़ जाते है शराबी, खराब हो रहा माहौल

जनप्रतिनिधि चाहें तो बन सकता है बच्चों के लिये पार्क, फास्ट फूड के ठेलों को भी दी जा सकती है जगह

काशीपुर(गुड इवनिंग उत्तराखंड)। एक समय रात भर यात्रियों से गुलजार रहने वाला काशीपुर का रोडवेज व उसके आसपास का परिसर आरओबी निर्माण के साथ ही सुनसान रहने लगा है। हालत यह है कि रोडवेज के परिसर व उसके बाहर देर सायं होते ही शराबियों व नशेड़ियों का अड्डा बनने रात्रि में लोग इस जगह आने से बचने लगे है। रात्रि में यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जो रोजाना झगड़ा करते रहते है। बीती रात्रि भी शराबियों के मध्य झगड़ा होने से माहौल खराब हो गया।
काशीपुर के मध्य में बना रोडवेज डिपो कई दशक पुराना है। एक समय था जब काशीपुर ही नही अपितु रामनगर, बाजपुर, जसपुर के लोग यहां से बस पकड़कर गंतव्य को जाते थे। रात्रि में रोडवेज परिसर में यात्रियों की जमकर चहल पहल रहती थी। समय बदला और आरओबी निर्माण के चलते यहाँ बसों की आवाजाही नगण्य हो गई।जिसके चलते आसपास के दुकानदारों के व्यापार पर असर पड़ा और उन्होंने भी व्यवसाय कही और शिफ्ट कर दिया। आरओबी निर्माण के बाद उम्मीद थी कि यहां पूर्व की तरह बसों का संचालन शुरू होगा परन्तु नही हो पाया लेकिन अब यह शराबियों के लिए यह उपयोगी साबित हो रहा है। यह स्टेंड रात होते ही शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। शाम ढलने के साथ ही यहां लोग जाम छलकाने लग जाते हैं, इसकी गवाही यहां बिखरी पड़ी शराब और बीयर की बोतलें देती है। इतना ही नही रोजाना यहाँ आपसी झगड़ो नें यहां का माहौल खराब कर के रख दिया है।

जनप्रतिनिधि गम्भीर हों तो बन सकता

है बेहतरीन पार्क

वर्तमान माहौल को देखते हुए इस स्थान पर सौन्दर्य करण कर एक पार्क की स्थापना की जा सकती है। तो वही रोडवेज परिसर के बाहर निगम फास्ट फूड के ठेलों को जगह देकर इस स्थान का प्रयोग कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!