शिक्षा से वंचित हुए बच्चों की विधायक संग गुहार, प्लीज अंकल, हमें पढ़ना है
जसपुर के ग्राम गुर्जर बस्ती में केंद्र बंद होने से बच्चों का भविष्य खतरे में
जसपुर ( विकास गुप्ता)। शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए हर वर्ष देश में करोड़ों रूपये खर्चा किये जाते है। सरकार भी सर्व शिक्षा अभियान के तहत कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए कार्य करती रहती है परन्तु इन सबके बीच आज जसपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो चौकाने वाली है। आज बारिश के बीच जसपुर के ग्राम गुर्जर बस्ती के रहने वाले दर्जनों बच्चे विधायक आदेश चौहान के साथ जसपुर एसडीएम गौरव चटवाल समक्ष गुहार लगाने पहुंचे। दरअसल जसपुर विकास खंड के ग्राम गुर्जर बस्ती के अंतर्गत वर्ष 2009 में एन आर एस टी ( वैक्लपिक व्यवस्था ) योजना के तहत केंद्र संचालित किया गया था। इस केंद्र के खुलने से स्थानीय बच्चों को शिक्षा मिलनी शुरू हुई वर्तमान में इस केंद्र में 65 से अधिक बच्चे अध्ययनरत थे कि अचानक नया स्तर शुरू होने से पूर्व ही बीते मार्च माह में जिला परियोजना अधिकारी द्वारा बिना किसी सूचना के उपरोक्त केंद्र को यह कहकर बंद करा दिया गया कि यह योजना अब बंद कर दी गई है। आज ट्रेक्टर ट्राली में भरकर यह सभी बच्चे जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान के साथ एसडीएम जसपुर गौरव चटवाल के कार्यालय में पहुंचे और ज्ञापन देकर उक्त केंद्र को खुलवाने की मांग की। विधायक आदेश सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र के बंद होने से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। इस मामले को अधिकारीयों को गंभीरता से लेना चाहिए। विधायक आदेश सिंह चौहान ने खा कि बच्चों को उनका अधिकार दिलाने के लिए वह हर सम्भव प्रयास करेंगे।