

Video Player
00:00
00:00
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। नगर के मध्य स्थित रोडवेज परिसर व उसके आसपास शाम ढलते ही जाम छलकने व झगड़ा होने की मिल रही शिकायतों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के उपरांत एसपी सिटी अभय सिंह के निर्देश पर आज काशीपुर पुलिस नें शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जहां रोडवेज के निकट लगे खोखो को देर रात तक न खोलने की हिदायत दी गई तो वही बेबजह खड़े लोगों से पूछताछ भी की गई। पुलिस चैकिंग के दौरान रोडवेज व उसके आसपास खड़े लोग भाग खड़े हुए। यहां बता दें कि काशीपुर रोडवेज व उसके आसपास रोजाना शाम होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है। शराब पीकर लोग झगड़ा करते है जिससे माहौल खराब होता है। आज टांडा चौकी प्रभारी मनोज जोशी के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।