कमेटी का खेल : जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया सचिन शर्मा, तो क्या खेल के पीछे छिपे मास्टर माइंड पर भी गिरेगी गाज
काशीपुर (विकास गुप्ता)। पिछले लगभग तीन सप्ताह से काशीपुर में चल रहे कमेटी के खेल का बीते रोज सचिन शर्मा को पुलिस द्वारा जेल की सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही पटाक्षेप हो गया। बीते एक सप्ताह पूर्व पुलिस द्वारा सचिन से पूछताछ के दौरान दर्ज मुकदमे में पीड़ितों द्वारा दर्शायी गई धनराशियों के मिलान के साथ ही सचिन शर्मा द्वारा की गई विभिन्न प्रोपर्टी की रजिस्ट्रियों से सम्बंधित जानकारी एकत्रित हुईं है। सूत्रों की मानें तो कमेटी के इस खेल में सचिन शर्मा द्वारा एक मास्टर माइंड के साथ मिलकर यह खेल खेला गया। यहाँ बता दें कि काशीपुर में अवैध कमेटी के व्यापार का संचालन किया जा रहा है इन्ही में से एक का खुलासा तब हुआ जब नगर के नामचीन दो दर्जन से अधिक लोगों ने काशीपुर के शुगर फैक्ट्री के निकट रहने वाले सचिन शर्मा पर उनके पैसों को कमेटी के नाम पर हड़पे जाने का आरोप लगाया और काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी। जिसके बाद काशीपुर पुलिस नें मामले की गम्भीरता को देखते हुए बाजपुर रोड स्थित एक होटल से सचिन शर्मा को पकड़ा और पूछताछ शुरू की। लगभग एक सप्ताह तक रोजाना पीड़ितों और सचिन शर्मा के बीच हुए लेनदेनों का मिलान कराया गया। इस दौरान पुलिस के कई चौकाने वाली बातें सामने आई। सूत्रों की मानें तो पीड़ितों व सचिन के मध्य लेनदेन में काफी अंतर सामने आया तो वही ब्याज के एक बड़े खेल का भी पर्दाफाश हुआ। फिलहाल पुलिस नें सचिन शर्मा को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है।