काशीपुर में वर्षों से फलता फूलता कमेटी का अवैध व्यापार, कई भागे फिर भी सबक नही ले रहे काशीपुर वाले , अब घटना के बाद आयकर विभाग की पड़ी टेडी नजर
चंद मुनाफे के लालच में हुआ नुकसान तो पुलिस से लगाई गुहार
काशीपुर(विकास गुप्ता)। प्रत्येक वर्ष काशीपुर वालों को लाखों करोङों का नुकसान देने वाला कमेटी का अवैध व्यापार पूरे क्षेत्र में जमकर फलफूल रहा है। चंद मुनाफे के लालच में लोग इस व्यापार में कमेटी संचालक पर भरोसा कर अपनी मेहनत की कमाई लगा देते है और जब धोखा मिलता है तो पुलिस की शरण लेकर न्याय की उम्मीद करते है। ऐसा ही एक वाक्या आजकल काशीपुर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर के नामचीन दर्जनों लोग परेशान है, परेशानी का कारण साफ़ है मोटी कमाई के चक्कर मे लाखों का नुकसान जो हो गया। अब पुलिस से गुहार लगा रहे है कि हमारी करोङों की रकम कोई डकार गया है।
काशीपुर में पिछले कई वर्षों से अवैध कमेटी का व्यापार फल फूल रहा है। ताज्जुब की बात यह है कि लाखों करोड़ो के इस अवैध व्यापार की खबर प्रशासन के साथ ही आयकर विभाग को भी है उसके बाबजूद भी इस काले व्यापार को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले वर्षों में कई ऐसे कमेटी संचालक है जो भारी रकम डकार कर शहर छोड़ चुके है। अब इस नए मामले ने शहर के लोगों को परेशान कर गुहार लगाने पर मजबूर कर दिया है। इन गुहार लगाने वालों में शहर के नामचीन है जो कमेटी के इस मकड़जाल में फस कर अपनी पूंजी गवाने के चक्कर मे पड़ गए है।
आयकर विभाग की पड़ी नजर
कमेटी के इस अवैध व्यापार का भण्डाफोड़ होने के बाद जिस तरह लाखों करोङों के निवेश की बात सामने आई है उसने आयकर विभाग को चौका कर रख दिया है। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग काशीपुर में कमेटी संचालको के साथ ही उन लोगों की सूची बनाने में जुट गया है जो इस व्यापार में सक्रिय है। आने वाले दिनों में इन लोगों पर गाज गिरने की संभावना है।