काशीपुर (गुड इविनिंग उत्तराखंड)। काशीपुर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सीमा चौहान ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर उन्हें काशीपुर की प्रमुख समस्याओ से सम्बन्धित ज्ञापन सौपा। मुख्यमंत्री धामी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वाशन दिया। भाजपा नेत्री सीमा चौहान ने गुड इविनिंग उत्तराखंड से बताया कि उनके द्वारा सीएम को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप चौक से चारों तरफ जाने वाली सड़कों के सौंदर्यकरण किये जाने, गैबिया नाले का पक्का निर्माण किये जाने, स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर का जीर्णोद्धार किये जाने के साथ ही काशीपुर में विशाल ऑडिटोरियम का निर्माण कराये जाने की मांग की। सीमा चौहान ने बताया कि ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें इनके निराकरण का आश्वाशन दिया है।