काशीपुर( गुड इवनिंग उत्तराखंड)। काशीपुर की बेटियों की रील बनाकर उसे फेसबुक पर डालकर गलत टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। लोगों की शिकायत के बाद काशीपुर पुलिस नें उक्त युवक को धर दबोचा और कोतवाली पूछताछ के लिए ले आई है। दरअसल सोशल मीडिया फेसबुक पर काशीपुर सिटी रील के नाम से एक पेज है इस पेज पर काशीपुर के एक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं की रील बनाकर अभद्र टिप्पणी के साथ पोस्ट किया गया है। इस रील पर लिखा गया है “काशीपुर के कौन से मोहल्ले में रहती है आपकी मोह्हबत” इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। लोगों ने इसकी शिकायत एसपी सिटी काशीपुर अभय सिंह से की जिसके बाद काशीपुर पुलिस नें भी उक्त फेसबुक आईडी का संज्ञान ले लिया। एसपी सिटी अभय सिंह नें बताया कि उक्त युवक को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।