ग्राम गढ़ीनेगी के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, ग्रामीणों ने चौकी घेरी
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। निकटवर्ती कुंडा थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ीनेगी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद गुस्साए परिजन भाजपा नेता सचिन बाठला के नेतृत्व में गढ़ी नेगी चौकी पहुँच गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया। बाद में पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हो गए। घटना आज तड़के लगभग 6 बजे की बताई जा रही है । ग्राम गढ़ीनेगी का रहने वाला सुंदर पुत्र हरपाल जो कि मानसिक रूप से परेशान चल रहा था वह पीछे के रास्ते गढ़ी नेगी पुलिस चौकी में घुस गया। इस दौरान वहाँ मौजूद ग्राम चौकीदार सतपाल की नजर उस पर पड़ी तो उसने सुंदर को पकड़कर चौकी में बैठा लिया कुछ देर बाद परिजनों को सूचना देने पर वह चौकी में आ गए और सुंदर को वहाँ से अपने साथ ले गए। आज दोपहर सुंदर की तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीण भाजपा नेता सचिन बाठला के साथ गढ़ी नेगी पुलिस चौकी पहुँच गए और पुलिस पर आरोप लगाने लगे । इस दौरान सूचना पर कुंडा थाना इंचार्ज विक्रम राठौर भी पहुँच गए। उन्होंने परिजनों से कहा कि यदि वह चाहें तो मृतक का पोस्टमार्टम करा सकते है। जिसके बाद परिजनों ने आपस मे वार्ता कर पोस्टमार्टम नही कराने का निर्णय लिया बाद में पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हो गए .