अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ का तीज कार्यक्रम आयोजित, निधि अग्रवाल बनी तीज क्वीन
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। प्रकृति और संस्कृति के अनूठे संगम तीज त्योहार के अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (महिला प्रकोष्ठ ) द्वारा तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल और दीप्ति अग्रवाल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पहुँची महिलाओं का जोरदार स्वागत किया गया। अंशु, राशि, सोनिया, गुंजन ,प्राची ,शालिनी ,दीप्ति, द्वारा सुंदर नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जबकि भावना, निधि ,मोनिका, रेनू ,राशि शिप्रा ,बबिता ,तरुणा द्वारा विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर निधि अग्रवाल तीज क्वीन चुनी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रदेशाध्यक्ष एड प्रियंका अग्रवाल व दीप्ति अग्रवाल नें तीज के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन रश्मि मित्तल और ज्योति अग्रवाल द्वारा किया गया।