सुनो सुनो सुनो, आज शाम से हटना शुरू हो जाएगा रामनगर रोड पर अवैध अतिक्रमण
सवाल: क्या रसूखदारों पर भी होगा एक्शन
काशीपुर (गुड इवनिग उत्तराखंड)। काशीपुर शहर की खूबसूरती में दाग बन रहा रामनगर रोड का अवैध अतिक्रमण आज शाम से प्रशासन की देखरेख में हटाया जाएगा।एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह के अनुसार रामनगर रोड पर आज शाम से अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन अभियान चलाएगा। जिसको लेकर प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व ही फड़ व ठेला व्यवसाइयो समेत अतिक्रमणकारियो को नोटिस जारी किया था। वही मुनादी भी करा दी गई थी।
आपको बता दे कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर प्रशासन सख्त है। पिछले कुछ दिनों से रामनगर रोड पर प्रशासन को अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। जिस पर कुछ दिन पूर्व एसडीएम अभय प्रताप सिंह व नगर आयुक्त विवेक राय ने तहसीलदार व नगर निगम की टीम के साथ रामनगर रोड का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकरियों को मंगलवार तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। एसडीएम सिंह ने बताया कि बुधवार (आज) से यहाँ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
………..
सवाल: क्या रसूखदारों पर भी होंगी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
काशीपुर। बुधवार को प्रशासन रामनगर रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में ला रहा है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कार्यवाही फड़ व ठेला व्यवसाइयो तक ही सिमित रहेगी या फिर रसूखदारों द्वारा किए हुए अतिक्रमण पर भी गाज गिरेगी। आज बुधवार है ऐसे में जो दुकानदार सामान बाहर रखकर सड़क घेर लेते है क्या उन पर भी यह कार्यवाही की जाएगी।