काशीपुर (विकास गुप्ता)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज काशीपुर में सनातनियों नें एक बार फिर एकजुटता का परिचय देते हुए आज जिस तरह से दहाड़ लगाई उसकी गूंज पूरे उत्तराखंड प्रदेश में फैल गई। काशीपुर के सनातनियों नें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज सायं 5 बजे से काशीपुर के किला चौक से एमपी चौक तक मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया था। भाजपा नेता दीपक बाली इस जुलूस के सूत्रधार बने और मात्र कुछ ही घण्टों में भारी संख्या में काशीपुर के सनातनियो के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर डाला। सनातनियों की एकजुटता के साथ हुए इस प्रदर्शन से भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव की तस्वीर नजर आने लगी है।
कांग्रेस नेता संदीप का मिला साथ तो निवर्तमान मेयर ऊषा भी जमकर दिहाड़ी
आज के इस प्रदर्शन में जबरदस्त हिन्दू एकजुटता दिखाई दी। खास बात यह रही कि राजनीति से ऊपर उठकर कॉंग्रेस नेता संदीप सहगल भी जमकर नारेबाजी करते नजर आए तो मशाल जुलूस में निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी भी महिलाओं के साथ आगे चलती दिखाई दी। त्यौहारी सीजन होने के बाबजूद आज के प्रदर्शन में व्यापारी वर्ग भी खासी संख्या में दिखाई दिया। कुल मिलाकर यह प्रदर्शन हिन्दू एकजुटता को प्रदर्शित कर गया।
भाजपा में मेयर पद के दावेदार नें बनाई दूरी, बना चर्चा का विषय
यू तो मशाल जुलूस का आगाज सनातनियों के द्वारा किया गया था बाबजूद काशीपुर के एक भाजपा नेता इस प्रदर्शन से दूरी बनाते दिखे, मशाल जुलूस से पूर्व निकली तिरंगा यात्रा में वह जमकर फोटो खिंचाते नजर आए परन्तु सनातनियों के प्रदर्शन में उन्होंने आना तक उचित नही समझा, उनकी यह दूरियां पूरे हिन्दू समाज में चर्चा का विषय बनी रही।