उत्तराखंड
काशीपुर वालों के करोङों इकट्ठे कर चंपत हो गया कमेटी वाला!
परेशान हो यह काशीपुर वाले नामचीन कार्यवाही करने को लेकर हुए इकट्ठे
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। काशीपुर में पिछले एक दशक से कमेटी का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति पर काशीपुर के प्रतिष्ठित लोगों के करोङों रुपये लेकर भाग जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आज इसी मामले को लेकर दर्जनों पीड़ित लोग तहसील पहुँचे और आपस मे विचार विमर्श कर आगामी कार्यवाही की बात कही।
काशीपुर में कमेटी का अवैध व्यापार वर्षों से फल फूल रहा है। इस अवैध व्यापार को नगर में कई लोग संचालित कर रहे है। आज पूरे नगर में तब दर्जनों लोग अचंभित हो गए जब उनको पता चला कि जिस कमेटी संचालक के यहाँ वह पैसे जमा कर रहे है वह काशीपुर में नही है। अपने पैसों को खतरे में पड़ता देख सब परेशान हो गए। उधर कमेटी का यह व्यापार चर्चा का विषय बना हुआ है।