काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी की तहरीर पर काशीपुर पुलिस ने काशीपुर के कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं की रील बनाकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के साथ पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेडी नें तहरीर देकर बताया कि 10 सितंबर को कोतवाली काशीपुर क्षेत्रांन्तर्गत में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ज्ञात हुआ कि पंजाबी सराय, काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर निवासी मौहम्मद अरशद पुत्र मौहम्मद यासीन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने इंस्टाग्राम आईडी काशीपुर सिटी रील पर एक वीडियो अपलोड की गई है, जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काशीपुर की छात्राएं स्कूल से घर को जाती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसमें एक फिल्मी गाना बैकग्राउंड में प्ले हो रहा है तथा उक्त रील में अंकित किया गया है कि काशीपुर के कौन से मौहल्ले में रहती है आपकी मोहब्बत।सुनील सुतेड़ी ने बताया कि उक्त रील सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। रील के माध्यम से उक्त युवक द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाने या शब्द प्रसारित कर, सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों को न्यूसेंस पहुंचाया है तथा लडकियो की लज्जा का अनादर करने के आशय से अपलोड किया गया है, जिस कारण उपरोक्त सम्बन्ध में प्रथम दृष्टया धारा 79/296 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत अभियोग पंजीकृत किया जाना आवश्यक है। एसपी सिटी अभय सिंह नें बताया कि तहरीर के आधार पर उक्त मौहम्मद अरशद के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 79 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल चौकी इंचार्ज बिपुल जोशी के सुपुर्द की गई है।