काशीपुर के प्रतिष्ठित स्कूल नें दे दिया बेतुका आदेश, अविभावकों में रोष, एसडीएम से लगाएंगे गुहार
काशीपुर।(गुड इवनिंग उत्तराखंड ब्यूरो) नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की मनमानी के चलते अभिवाभको में रोष व्याप्त है। इस स्कूल नें अपने यहाँ पढ़ रहे सैकड़ो छात्र छात्राओं को एकाएक स्कूल यूनिफार्म चेंज करने का आदेश थमा दिया इतना ही नही उस ड्रेस को जसपुर खुर्द के एक दुकानदार से खरीदने के आदेश भी दे दिये। दुकानदार नें भी मौके का फायदा उठाकर मनमाने रेट में यूनिफॉर्म बेचना शुरू कर दिया है। बीती 5 जुलाई को काशीपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल नें अपने यहाँ पढ़ रहे छात्र छात्राओं को एक पर्ची थमाई जिसमें लिखा था कि आपकी रेगुलर व स्पोर्ट्स ड्रेस परिवर्तित की गई है दोनों नई ड्रेस आपको जसपुर खुर्द के एक दुकानदार से तुरन्त खरीदनी होगी। इस पर्ची को जब बच्चों नें अपने घर मे दिखाया तो उनमें आक्रोश फैल गया। उनका कहना था कि स्कूल मनमानी कर रहा है जो उचित नही है। वह इसकी शिकायत एसडीएम काशीपुर से करेंगे।