काशीपुर : रेल विभाग की संयुक्त टीम नें की ट्रेन की चेकिंग तो पकड़े गए कई दर्जन बेटिकट यात्री
काशीपुर। बरेली इज्जत नगर मंडल से पहुंची रेल विभाग की संयुक्त टीम ने अलीगंज में ट्रेन रोककर मजिस्ट्रेट चेकिंग की। इस दौरान पकड़े गए 73 यात्रियों का मौके पर चालान किया गया। साथ ही 25 वेटिकट यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को बरेली से पहुंची रेल विभाग की 26 सदस्यीय संयुक्त टीम ने अलीगंज आउटर पर दो ट्रेन रोककर वेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया। साथ रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की चेकिंग की गई। इस दौरान टीम ने 73 वेटिकट यात्रियों से मौके पर ही जुर्माना वसूल किया। साथ ही 25 वेटिकट यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्होंने वेटिकट यात्रियों को हल्द्वानी से आए रेल मजिस्ट्रेट धीरेंद्र भट्ट की कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। अभियान के दौरान 10 से 15 वेटिकट यात्री मौका पाकर फरार हो गए। इस दौरान संयुक्त टीम ने 23,375 रुपए जुर्माना वसूल किया। संयुक्त टीम में बरेली सिटी के सीटीटीई जसवीर सिंह, यूपी सिंह, कालिका प्रसाद, संजय दीक्षित, प्रवीण प्रकाश, नीरज कुमार, सुमित कुमार, सतपाल सिंह समेत अन्य शामिल रहे।