उत्तराखंड
चैती मन्दिर के सामने दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, दो घायल
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। चैती मन्दिर के सामने दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना रात्रि दस बजे की है काशीपुर के नई सब्जी मंडी निवासी अनुराग प्रजापति पुत्र एड प्रदीप प्रजापति अपनी बाइक से घूमने के लिए चैती मन्दिर तक घूमने के लिये गया है। वापिस घर लौटते समय मन्दिर के सामने तीव्र गति से आ रहे हिम्मतपुर निवासी कुलदीप पुत्र हरस्वरूप नें अपनी बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छिटक कर दूर जा गिरे। दोनों को घायल अवस्था मे मौजूद लोगों द्वारा एम्बुलेंस 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।