हरिद्वार में सर्राफा व्यवसायी के यहां पड़ी डकैती का खुलासा न होने पर काशीपुर सर्राफा व्यवसायियों में रोष, ज्ञापन देकर खुलासे की मांग
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखण्ड)। बीते दिनों हरिद्वार में सर्राफा व्यवसायी के यहाँ पड़ी डकैती का अभी तक खुलासा नही होने से सर्राफा व्यवसाइयों में रोष व्याप्त है। घटना का जल्द खुलासा किये जाने की मांग को लेकर आज काशीपुर सर्राफा एसोसिएशन नें सायं सात बजे अपने प्रतिष्ठान बंद कर एसडीएम कार्यालय पहुँचकर एसडीएम अभय सिंह के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर उक्त घटना के जल्द खुलासे को लेकर उत्तराखंड सरकार को निर्देश देने की मांग की। सर्राफा एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष शिशिर अग्रवाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुँचे सर्राफा व्यवसायियों नें कहा कि उक्त घटना से प्रदेश भर के व्यापारियों में रोष व भय व्याप्त है। इस दौरान शक्ति प्रकाश अग्रवाल,गौरव गर्ग, अभिषेक गोयल, राजीव अग्रवाल, भारत ढल्ला, सचिन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अंशु रस्तौगी, शोभित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल आदि शामिल रहे।