काशीपुर के पंडित गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति ने किया कार्यभार ग्रहण, पूर्व विधायक चीमा, भाजपा नेता खिलेंद्र समेत कई गणमान्य रहे मौजूद
गणमान्यों व् प्रबंध समिति के पहुंचने की खबर पर प्रधानाचार्य कॉलेज छोड़ गायब !
पंडित गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के प्रभार हंस्तातरण की सुचना प्रबंध संचालक / खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर द्वारा बीते रोज अपने पत्र द्वारा जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी,पंडित गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति के साथ ही पंडित गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को दी गई थी। ताज्जुब की बात यह रही कि गणमान्य लोगों के साथ प्रबंध समिति के कॉलेज में पहुंचने की सुचना मिलते ही प्रधानाचार्य अजय कौशिक कॉलेज छोड़ चले गए. इस दौरान प्रबंधक एस के शर्मा समेत मौजूद कॉलेज स्टाफ द्वारा उन्हें मोबाइल पर काल किया गया परन्तु उन्होंने रिसीव नहीं किया। जिस कारण गणमान्य लोगों को काफी देर तक स्टाफ रूम में बैठकर प्रधानाचार्य अजय कौशिक का इन्तजार करना पड़ा। बाद में प्रधानाचार्य के रूम में पहुंचकर प्रबंध समिति ने कार्यभार ग्रहण किया।
गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ पौधारोपण
कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त प्रबंध समिति द्वारा कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान प्रबंधक एस के शर्मा, उप प्रबंधक मनोज कौशिक, कोषाध्यक्ष संजय कचोरिया ने पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, दीपिका गुड़िया आत्रेय, रजत सिद्दू, अमरीश अग्रवाल एड मौजूद रहे।
प्रबंध समिति की अध्यक्षा विमला गुड़िया ने जताया सभी का आभार
प्रबंध समिति के कार्यभार ग्रहण करने के बाद समिति की अध्यक्षा विमला गुड़िया ने मौजूद गणमान्य लोगों का आभार जताते हुए कहा कि स्व सत्येंद्र चंद्र गुड़िया सपना था काशीपुर शिक्षा का हब बने। उन्ही के सपनों को आगे बढ़ाने में उनका परिवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही