मनोरंजन
विशाल पांडे की वजह से मंडराया लवकेश पर खतरा, एलिमिनेशन से बचने के लिए पीसनी पड़ेगी चक्की
बिग बॉस ओटीटी 3 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ये और भी इंटेंस होता जा रहा है। इस सीजन में अरमान मलिक से लेकर विशाल पांडे और लवकेश कटारिया जैसे कई फेमस सोशल मीडिया स्टार्स अपना व्यक्तित्व दर्शकों को इस शो के जरिए दिखा रहे हैं।अनिल कपूर के इस विवादित रियलिटी शो से दो हफ्तों में ही चार कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। घर में टोटल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, जिसमें से अब तक पायल मलिक, नीरज गोयत, पौलोमी दास और मुनीषा खटवानी एलिमिनेट हो चुके हैं।अब तीसरे हफ्ते में एक बार फिर से नॉमिनेशन की तलवार घरवालों पर लटकी है। इस हफ्ते जिस पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है, वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि लव कटारिया हैं।