मनोरंजन

विशाल पांडे की वजह से मंडराया लवकेश पर खतरा, एलिमिनेशन से बचने के लिए पीसनी पड़ेगी चक्की

बिग बॉस ओटीटी 3 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ये और भी इंटेंस होता जा रहा है। इस सीजन में अरमान मलिक से लेकर विशाल पांडे और लवकेश कटारिया जैसे कई फेमस सोशल मीडिया स्टार्स अपना व्यक्तित्व दर्शकों को इस शो के जरिए दिखा रहे हैं।अनिल कपूर के इस विवादित रियलिटी शो से दो हफ्तों में ही चार कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। घर में टोटल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, जिसमें से अब तक पायल मलिक, नीरज गोयत, पौलोमी दास और मुनीषा खटवानी एलिमिनेट हो चुके हैं।अब तीसरे हफ्ते में एक बार फिर से नॉमिनेशन की तलवार घरवालों पर लटकी है। इस हफ्ते जिस पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है, वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि लव कटारिया हैं।

किस गलती की वजह से लव कटारिया हुए एलिमिनेट

बिग बॉस (Bigg Boss OTT 3) के कुछ नियम-कानून हैं, जिन्हें तोड़ने वाला घर से एलिमिनेट हो या ना हो, लेकिन उस पर खतरा जरूरमंडराने लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ है लवकेश कटारिया के साथ, जहां उन्हें बिग बॉस ने इस हफ्ते घर से निकालने की धमकी दी है।दरअसल, इस साल के गेम में 16 में से एक घरवाला बाहरवाला है, जिसे ऑडियंस का फीडबैक मिलता है। बिग बॉस जिसे भी बाहर वाला बनने की पावर देते हैं, उसे ये आगाह करते हैं कि इस बात का पता किसी भी कंटेस्टेंट को नहीं लगना चाहिए। सना सुल्तान और साई केतन के बाद ये पावर एल्विश के खास दोस्त लव कटारिया को दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!