काशीपुर (विकास गुप्ता)। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत नें कहा कि वह चाहते है कि वर्ष 2027 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बने। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज काशीपुर पहुँचे इस दौरान उन्होंने नवचेतना भवन में पहुँचकर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नें कहा कि वर्तमान में सूबे की भाजपा सरकार सबसे कमजोर स्थिति में है।इस समय भाजपा में आपस मे लट्ठम लट्ठ है। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा में एक गुट दूसरे गुट को बर्दाश्त नही कर रहा है ऐसे में कांग्रेस के पास जीत का पूरा मौका है। काशीपुर में पिछले कई वर्षों से कांग्रेस की हार पर पूर्व मुख्यमंत्री नें कहा कि कब तक काशीपुर में कांग्रेस हारती रहेगी अब तो यह सन्नाटा खत्म होना चाहिये। उन्होंने बैठक के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की कम संख्या पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओ को एकजुटता के साथ मेहनत करनी होगी। इस दौरान मनोज जोशी एड, मुक्ता सिंह, मुसर्रफ हुसैन, संदीप सहगल एड, इंदु मान, मीनू गुप्ता, रोशनी बेगम, संजय चतुर्वेदी, उमेश जोशी एड, अर्पित मेहरोत्रा, अरुण चौहान, राहुल रमनदीप, महेंद्र बेदी, फिरोज हुसैन, अब्दुल कादिर, अनीस अंसारी आदि मौजूद रहे।
पूर्व सीएम नें कांग्रेस नेता के घर पहुँच शोक जताया
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज काशीपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश सिंह की पत्नी मधु सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में ढ़ाढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।