बेकाबू डंपर नें काशीपुर में गिरा दिए बिजली के खम्बे, बिजली विभाग को भारी नुकसान
काशीपुर में नही रुक रहा डंपरों से होने वाले हादसों का सिलसिला
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। क्षेत्र में डंपरों से होने वाले हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे है बीती रात्रि जहां बाजपुर रोड पर अनियंत्रित डंपर बहल्ला नदी में गिर गया तो वही एक डंपर बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खम्बों से टकरा गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बिजली की तारों की चपेट में नही आया।
घटना रामनगर रोड पर रम्पुरा क्षेत्र की है बीती रात्रि प्रतापपुर की तरफ से आ रहा एक डंपर बेकाबू हो गया। चालक जब तक डंपर पर काबू पाता तब तक डंपर की चपेट में आने से बिजली के खम्बे धराशाई हो गए। इस दौरान चिंगारी छोड़ते बिजली के तार सड़क पर आ गिरे गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हादसा होने से बच गया। उधर आज सुबह बिजली विभाग नें नुकसान का आकलन करते हुए डंपर मालिक से सम्पर्क किया है। इस बाबत जानकारी लेने के लिये अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से सम्पर्क का प्रयास किया गया पर सम्पर्क नही हो पाया। डंपरों से हो रहे लगातार हादसों की वजह से नगरवासियों में रोष व्याप्त है