आगामी 31 जुलाई को काशीपुर में लगने जा रहा यह शानदार मेला, महिलाओं के लिये महिलाओं के द्वारा आयोजित इस मेले में है बहुत कुछ खास
काशीपुर (गुड इवनिंग उत्तराखंड)। आगामी 31 जुलाई को काशीपुर के अनन्या होटल में आयोजित राखी एवम तीज स्पेशल मेले का क्षेत्र की महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है। Kaur’s closet के Fusions & fashions 2.0 की पूर्व में शानदार सफलता के बाद अब उनके द्वारा आगामी 31 जुलाई को यह मेला लगाया जा रहा है। इस मेले को लेकर काशीपुर ही नही अपितु रामनगर, बाजपुर जसपुर क्षेत्र की महिलाओं में खासा उत्साह है। Kaur’s closet के Fusions & fashions 3.0 के इस मेले में देश भर के स्टॉल लगेंगे । आयोजक गुरप्रीत कौर, नयनशी व नवनीत नें गुड इवनिंग उत्तराखंड से बातचीत में बताया कि आगामी तीज व राखी त्यौहार के आगमन से पूर्व आगामी 31जुलाई को रामनगर रोड पर अनन्या होटल में यह मेला आयोजित किया गया है। इस मेले में आधुनिक परिधान, आकर्षक ज्वैलरी, गृह साज सज्जा सामान, स्पेशल राखी, आकर्षक गिफ्ट हैम्पर, किचिन के सामान के अलावा और भी बहुत कुछ मिलने जा रहा है साथ ही अनन्या होटल द्वारा खाने पीने के स्टॉल भी लगाए जा रहे है। मेले का आकर्षण महिलाओं व बच्चों के लिए झूले व गेम भी है। मेला सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा।